How to stop hair fall | क्या आपके भी बाल झड़ते है ? तो आज ही करे ये अचूक उपाय
How to stop hair fall: In this post we are going to give a complete solution how to stop hair fall, how to control hair fall, how to prevent the hair fall. Total hair fall control solution.
आजकल युवाओं में बाल झड़ने (hair fall) की समस्या एक बीमारी की तरह फैलती जा रही हैं। इससे हर तीसरा व्यक्ति परेशान है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग शैंपू और तेल (Shampoo and oil) बदलना जरूरी समझते हैं। लेकिन शैंपू और तेल बदलने से नहीं, बल्कि आपके बालों को अंदरूनी उचित पोषण (Nutrition) ना मिलने के कारण वो झड़ने लगते हैं। कई बार बालों का झड़ने का अनुवांशिक कारण भी हो सकता है। आज हम आपको बाल झड़ने ((hair fall) से रोकने के उपाय बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं l
Read also: Face pack | चेहरे पर बेदाग़ निखार लाने के लिए आज ही करे ये घरेलू उपाय
[caption id="attachment_856" align="alignnone" width="1000"]

बालों का झड़ना रोकने के लिए चिकित्सकीय तरीके / How to stop hair fall Medical methods
1- विटामिन डी है महत्वपूर्ण / Vitamin D is important
बालों के पोषण (Nutritions) के लिए विटामिन डी (Vitamin-D) बहुत ही लाभकारी है। विटामिन डी आयरन को सोख लेता है। आयरन के कारण बाल झड़ने लगते हैं। यदि आप रोजाना 15 मिनट तक सूर्य की किरणों के संपर्क में आएंगे, तो आपको जरूरी विटामिन डी मिलेगी। लेकिन आप सीधे सूर्य की किरणों में आने से बचें।
2- पौष्टिक आहार / Nutritious food
आजकल की बदलती जीवनशैली (Lifestyle) में लोग ठीक प्रकार से खाना नहीं खाते, जिस कारण उनके शरीर में जरूरी पोषक तत्वों (Nutrients) की कमी हो जाती है। सही आहार लेने से आपको भरपूर पोषण तत्व मिलेंगे, जिससे आपके बालों का सही विकास हो पाएगा।
Read also: Lip Care | आपके भी होंठ फटने शुरू हो गए है तो आज ही करे ये घरेलू उपाय
3- धूम्रपान से बचें / Avoid smoking
धूम्रपान से अथेरोसेलेरोसिस (Atherosclerosis) की स्थिति बनती है, इससे आपके शरीर की नसों (Veins) और रगों पर मैल की परत जम जाती है। जिससे आपके शरीर में रक्त संचार (Blood circulation) को बाधा पहुंचती है। पौष्टिक आहार (nutritious food) बालों की जड़ों तक नहीं पहुंच पाते हैं। इसकी वजह से सिर तक पर्याप्त मात्रा में खून ना आने के कारण आपके बाल कमजोर होकर गिरने लगते हैं।
4- ज्यादा गर्मी और बालों को कलर करने से बचें / Avoid too much heat and coloring.
जिस किसी के भी बाल झड़ (Hair fall) रहे हो, उन्हें अपने बालों को कलर करने से बचना चाहिए। जब तक जरूरी ना हो आप अपने बालों में केमिकल का बिल्कुल भी प्रयोग ना करें।
5- पानी जरूर पिएं / Drink water
त्वचा, बाल, शुक्राणु और शरीर के स्वस्थ (Health of skin, hair, sperm and body health) रहने के लिए पानी सबसे महत्वपूर्ण है। पानी कोशिका और इंद्रियों (Cell and senses) को सीचते हैं। पानी के द्वारा रक्त संचार में भी सुधार होता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। पानी से बालों के झड़ना भी रूकता हैं(stop hair fall)। पानी के द्वारा बालों में चमक आती है और बाल स्वस्थ, मजबूत तथा घने रहते हैं।
[caption id="attachment_857" align="alignnone" width="614"]

6- तनाव से रहे दूर / Stay away from stress
तनाव कई बीमारियों का कारण है, उनमें से एक बीमारी बालों का झड़ना (Hair fall) भी है। अनावश्यक तनाव करने से आपके बालों को बहुत ज्यादा नुकसान होगा। इसीलिए आप तनाव करने से बचे।
बालों का झड़ना रोकने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खे / How to stop hair fall Home remedies
1- दही का प्रयोग / Use of curd
आप बालों को झड़ने से रोकने के लिए धोने से पहले बालों में 30 मिनट तक दही (Curd) लगाएं और सूखने के पश्चात धो लें। आप 5 बड़े चम्मच दही, एक बड़ी चम्मच नींबू का रस (Lemon juice) और दो बड़े चम्मच कच्चे चने के चूर्ण में मिलाकर पेस्ट बना लें और आधे घंटे तक लगाए रखें।
2- करें शहद का उपयोग / Use honey
आप गर्म जैतून के तेल (Olive oil) में, एक चम्मच शहद (Honey) और एक चम्मच दालचीनी का पाउडर (Cinnamon Powder) मिलाकर पेस्ट बना लें और नहाने से पहले आधा घंटे तक सिर पर लगाएं। इससे आपको बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
[caption id="attachment_858" align="alignnone" width="510"]

Read also: How to Remove Pimples | मुहांसे कैसे भी हो छुटकारा पाना चाहते है तो आज ही करे ये घरेलु उपाय
3- मेथी / Fenugreek
आप एक कप पानी में कुछ मेथी के दाने (Fenugreek Seed) पीसकर मिला लें और इस मिश्रण को बालों में लगाएं और 40 मिनट बाद सादा पानी से बालों से धो लें। 1 महीने में आपको बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलने लगेगा।
4- रोजमेरी का तेल / Rosemary oil
रोजमेरी ऑयल (Rosemary oil) से आप प्रतिदिन अपने बालों की मसाज करें, इससे आपके बाल लंबे, घने और मजबूत हो जाएंगे। इसके साथ ही आप रोजमेरी के तेल में जवाकुसुम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इससे आपके बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे।
5- मेहंदी / Mehndi
आप मेहंदी के पत्तों को पीसकर दही और अंडा (Curd and Egg) मिलाकर लगाएं। 30 मिनट पश्चात सिर को धो लें। 15 दिनों के अंदर आपको आपको बाल झड़ने (Hair Fall) की समस्या में राहत मिलेगी।
Read also: इन घरेलू नुस्खों के द्वारा आप आसानी से निखार सकती है अपनी काली त्वचा, जरूर जानें | Skin Whitening
बाल झड़ने से रोकने के प्राकृतिक तरीके / How to stop hair fall Natural Ways
1- कई बार बाल उलझने के कारण टूटने लगते हैं। आप दिन में कम से कम दो-तीन बार कंघी जरूर करें। इससे आपके बाल नहीं उलझेगे और बालों का टूटना भी काफी हद तक कम हो जाएगा।
2- अपने बालों को तेज धूप और धुल से बचाएं और बाहर निकलते वक्त अपने बालों को ढक कर रखें।
3- ठंडे मौसम में गर्म पानी (hot water) से बालों को ना धोए। इससे बाल कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं।
4- बालों को ठीक प्रकार से पोषण दे। आप अपने आहार में प्रोटीन, आयरन, जिंक, सल्फर, विटामिन सी (Protein, Iron, Zinc, Sulfur, Vitamin C) जैसे पोषक तत्व जरूर शामिल करें।
5-आप बालों में आंवला, नारियल का तेल (Amla, coconut oil) लगाएं। इससे आपके बालों में मजबूती आएगी।
यदि How to stop hair fall से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपने सवाल कर सकते है l हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे l
धन्यवाद !
How To Get Fair Skin | गोरा होना चाहते है, करे ये 10 आसान घरेलु उपाय
How To Look Younger | सुंदर, आकर्षक और जवान दिखने के लिए करे ये घरेलू उपाय