Holi | होली के दिन केमिकल वाले रंग प्रयोग करने से हो सकती है ये बीमारियां
Holi के रंगो में कई तरह के केमिकल मौजूद होता है, जिस वजह से हमें कई प्रकार की बिमारी हो सकती है l चलिए जाने Holi के रंगो से होने वाले नुक्सान
हर साल आप लोग रंगों के त्यौहार होली का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन आप आप खुद को अनजाने में बहुत तकलीफ पहुंचा सकते हैं। दिल्ली स्थित त्वचा के स्पेशलिस्ट डॉक्टर अतुल कोछड़ और इएनटी विशेषज्ञ डॉ रवि मेहर का कहना है कि, होली के त्यौहार में यदि सावधानी ना रखीं जाए तो रंगो में मौजूद केमिकल की वजह से हमें कई खतरनाक बीमारियां हो सकती है। उनका कहना है कि होली के त्यौहार पर रासायनिक वाले रंगों की बजाय हर्बल या ऑर्गेनिक रंग प्रयोग में लाने चाहिए।
[caption id="attachment_942" align="aligncenter" width="408"]
holi[/caption]
डॉक्टर अतुल कोछड़ का मानना है कि जब रंग का संपर्क त्वचा से होता है तो उसके शरीर पर रहने से या रगड़ने से खारिश या जलन हो सकती है। कुछ लोग इससे बचने के लिए अपने शरीर पर तेल लगा लेते हैं। लेकिन तेल लगाने से आप को नुकसान पहुंच सकता है।
डॉक्टर अतुल कोछड़ की मानें तो होली के त्यौहार पर लोगों में ल्यूकोडर्मा की समस्या अक्सर देखने को मिलती है। यह एक ऐसी बीमारी है जिससे त्वचा पर सफेद धब्बे पड़ जाते हैं, जिनको हटा पाना बहुत ही मुश्किल होता है।
[caption id="attachment_943" align="alignnone" width="2259"]
holi[/caption]
जब केमिकल वाले रंग कान के अंदर घुस जाते हैं तो उसे कान में खारिश हो जाती है, जिस कारण एलर्जी हो सकती है। गुब्बारों से खेलने वाले लोगों को सावधान रहना चाहिए, क्योंकि गुब्बारे के फटने पर कान पर चोट लग सकती है और कान के पर्दे फटने का डर रहता है।
डॉक्टर रवि मेहर का कहना है कि जब केमिकल वाले रंग नाक और कान के अंदर चले जाते हैं तो उसे एलर्जी हो जाती है, जिससे संक्रमण हो जाता है और छींकें आने लगती है।
[caption id="attachment_944" align="alignnone" width="960"]
holi[/caption]
ज्यादातर लोग होली के त्यौहार पर पक्के रंग या पॉलिश वाले रंगों का इस्तेमाल करते हैं। अगर यह रंग बालों पर लग जाते हैं तो आसानी से नहीं निकलते हैं। इन रंगों को हटाते समय, जो त्वचा वालों की सुरक्षा करती है, वह भी हट जाती है। इस कारण बालों को नुकसान पहुंचता है और बाल भी उड़ जाते हैं।
यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपका की भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपने सवाल कर सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे l
हर साल आप लोग रंगों के त्यौहार होली का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन आप आप खुद को अनजाने में बहुत तकलीफ पहुंचा सकते हैं। दिल्ली स्थित त्वचा के स्पेशलिस्ट डॉक्टर अतुल कोछड़ और इएनटी विशेषज्ञ डॉ रवि मेहर का कहना है कि, होली के त्यौहार में यदि सावधानी ना रखीं जाए तो रंगो में मौजूद केमिकल की वजह से हमें कई खतरनाक बीमारियां हो सकती है। उनका कहना है कि होली के त्यौहार पर रासायनिक वाले रंगों की बजाय हर्बल या ऑर्गेनिक रंग प्रयोग में लाने चाहिए।
[caption id="attachment_942" align="aligncenter" width="408"]

केमिकल वाले रंग प्रयोग करने से हो सकती है ये बीमारियां
खारिश या जलन (Holi)
डॉक्टर अतुल कोछड़ का मानना है कि जब रंग का संपर्क त्वचा से होता है तो उसके शरीर पर रहने से या रगड़ने से खारिश या जलन हो सकती है। कुछ लोग इससे बचने के लिए अपने शरीर पर तेल लगा लेते हैं। लेकिन तेल लगाने से आप को नुकसान पहुंच सकता है।
त्वचा पर पड़ सकते हैं सफेद धब्बे (Holi)
डॉक्टर अतुल कोछड़ की मानें तो होली के त्यौहार पर लोगों में ल्यूकोडर्मा की समस्या अक्सर देखने को मिलती है। यह एक ऐसी बीमारी है जिससे त्वचा पर सफेद धब्बे पड़ जाते हैं, जिनको हटा पाना बहुत ही मुश्किल होता है।
[caption id="attachment_943" align="alignnone" width="2259"]

कान के पर्दे फटने का रहता है डर (Holi)
जब केमिकल वाले रंग कान के अंदर घुस जाते हैं तो उसे कान में खारिश हो जाती है, जिस कारण एलर्जी हो सकती है। गुब्बारों से खेलने वाले लोगों को सावधान रहना चाहिए, क्योंकि गुब्बारे के फटने पर कान पर चोट लग सकती है और कान के पर्दे फटने का डर रहता है।
नाक और आंख में हो सकती है एलर्जी (Holi)
डॉक्टर रवि मेहर का कहना है कि जब केमिकल वाले रंग नाक और कान के अंदर चले जाते हैं तो उसे एलर्जी हो जाती है, जिससे संक्रमण हो जाता है और छींकें आने लगती है।
[caption id="attachment_944" align="alignnone" width="960"]

बालों के उड़ने का भी रहता है डर
ज्यादातर लोग होली के त्यौहार पर पक्के रंग या पॉलिश वाले रंगों का इस्तेमाल करते हैं। अगर यह रंग बालों पर लग जाते हैं तो आसानी से नहीं निकलते हैं। इन रंगों को हटाते समय, जो त्वचा वालों की सुरक्षा करती है, वह भी हट जाती है। इस कारण बालों को नुकसान पहुंचता है और बाल भी उड़ जाते हैं।
यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपका की भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपने सवाल कर सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे l