पायरिया और दांतों की बीमारियों के लिए अपनाएं ये 5 रामबाण घरेलू उपाय
Follow

पायरिया का मसूडो का एक गंभीर संक्रमण होता है, यह दांतों में संक्रमण, सूजन व लालामी पैदा कर देता है, जैसे जैसे पायरिया बढ़ने लगता है, दांतों की हड्डिया क्षतिग्रस्त होने लगती है, अगर समय रहते पायरिया का इलाज न किया जाये तो यह मसूडो को कमजोर कर देता है, कुछ घरेलू उपायों से आप पायरिया को दूर कर सकते है|

पायरिया को दूर रखने के उपाय
1- पायरिया के उपचार में अमरुद खाने से भी फायदा मिलता है, इसमें बिटामिन सी होता है, कच्चे अमरुद में नमक लगा कर खाएं|
2- ब्रश करने के बाद थोडा सा नमक सरसों के तेल में मिलाकर उगली से दांतों और मसूडो पर हल्की मालिश करने पर मसूडो से खून आना बंद हो जाता है|
3- नीम की पत्तियों को जला ले, फिर उसकी राख, थोडा सा कपूर, और कोयले का चुरा इस तीनो को अच्छे से मिला ले, और रात को सोने से पहले मसूडो पर लगाने से मवाद आना बंद हो जायगा और खून भी नहीं निकलेगा|

4- पायरिया में आप हफ्ते में तीन या चार बार नीम की दातून भी कर सकते है, इससे बहुत फायदा होगा|
5- चुटकी भर हल्दी नमक में मिलाकर सरसों के तेल की कुछ बूद मिला ले, फिर दांतों पर हल्की मालिश करे और 15 मिनट तक कुल्ला न करे, और मुह में जो लार बने उसे बहार थूकते रहे, बाद में कुल्ला कर ले, यह प्रकिया बहुत लाभदायक है|
पायरिया और दांतों की बीमारियों के लिए अपनाएं ये 5 रामबाण घरेलू उपाय
Reviewed by Admin
on
May 18, 2020
Rating: 5